139 कामगारो ने लिया शिविर में हिस्सा
हर रविवार को हर वार्ड में लिया जा रहा हैँ निःशुल्क ई श्रमिक कार्ड शिविर
भारतीय जनता पार्टी हमेशा गोर, गरीब जनता के लिए कार्य करने वाला पक्ष हैँ समाज के हर के अंतिम व्यक्ति तक हर योजना विविध कार्यकर्मों के माध्यम से पोहोचाये जाते हैँ! बीते तीन रविवार से हर वार्ड में निःशुल्क ई -श्रमिक कार्ड शिविर भाजयुमो जिल्हा सचिव राहुल बिसेन द्वारा लिया जा रहा हर रविवार की तरह इस रविवार को समतानगर वार्ड नं 1 में निशुल्क शिविर का आयोजन राज्य के पूर्व वित्तमंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार, पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्रि हंसराज जी अहीर एवं भाजपा जिल्हाध्यक्ष देवराव दादा भोंगले, आशिष देवतले एवं भाजपा उपाध्यक्ष तथा भाजपा तालुका चंद्रपुर प्रभारी रामपाल भैया सिंह के एवं जि लिए, प सदस्या वनिता आसुटकर मार्गदर्शन में एवं राहुल बिसेन के नेतृत्व में निशुल्क ई -श्रमिक कार्ड शिविर लिया गया 139 मजदूरों ने हिस्सा लिया इसमें 67 लोग पात्र रहें इस शिविर में भाजपा तालुका अध्यक्ष हनुमान काकड़े, ओबीसी आघाडी तालुका अध्यक्ष नामदेव जी आसुटकर, भाजयुमो जिल्हा महामंत्री श्रीनिवास जंगमवार, ग्रा,पं सदस्य मदन चिवंडे भाजपा कार्यकर्त्ता रमेश बिस्वास, नंदू इंगले, गोपाल भट्टाचार्य, राज भड़के, आदि की मौजूदगी रही एवं शिबिर को सफल बनाने में शेखर वानखेड़े, उत्तम पासवान, दिलीप चौरे, प्रेम सूर्यवंशी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा!